ghar se nikalte hi
ghar se nikalte hi song download
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
पहली दफा मैंने
जब उसको देखा
साँसे गयी ये ठहर
रहती है दिल में
कैसे बताऊ उसे
मैं तो नहीं कह सका
कोई बता दे उसे
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
ghar se nikalte hi song download | Armaan Malik | mp3 pagalworld
उसकी गली में है ढली
कितनी ही शामें मेरी
देखे कभी वो जो मुझे
खुश हूँ मैं इतने ही
मैंने तरीके सौ आजमाए
जाके उसे न कुछ बोल पाए
बैठे रहे हम रात भर
जो पास जाता हूँ
सब भूल जाता हूँ
मिलती है जब ये नजर
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
ghar se nikalte hi song download | Armaan Malik | mp3 pagalworld
कल जो मिले वो राहों में
तो मैं उसे रोक लू
उसके दिल में क्या है छुपा
इक बार मैं पूछ लू
पर अब वहां वो रहती नहीं है
मैंने सुना है वो जा चुकी है
खली पड़ा ये शहर….
मैं फिर भी जाता हूँ
सब दोहराता हूँ
शायद मिले कुछ खबर
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
पहली दफा मैंने
जब उसको देखा
साँसे गयी ये ठहर
रहती है दिल में
कैसे बताऊ उसे
मैं तो नहीं कह सका
कोई बता दे उसे
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
ghar se nikalte hi song download | Armaan Malik | mp3 pagalworld
बिग बॉस के घर से निकलते ही फिट और हॉट हुईं नेहा पेंडसे

ghar se nikalte hi
आप सभी को बता दें कि इन दिनों टीवी शो बिग बॉस 12 लगातार चर्चाओं में हैं और ऐसे ही यह तब भी चर्चाओं में रहा था
जब इस शो में नजर आईं नेहा पेंडसे को घर से बेघर किया गया था वैसे बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नेहा पेंडसे बिल्कुल बदल गई हैं |
आप सभी इस बात को जानते ही हैं कि बिग बॉस के घर से जो भी बाहर आता है बदल जाता है, ऐसे में नेहा का बदलना भी लाजमी है |
दरअसल उनकी बॉडी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है जो उनकी बिकिनी तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा है |

ghar se nikalte hi
आप सभी देख सकते हैं कि अब नेहा पहले के मुकाबले ज्यादा फिट हो गई हैं और ज्यादा हॉट लग रही हैं |
आप सभी को यह भी बता दें कि नेहा का जन्म 29 नवंबर, 1984 में मुबंई में हुआ था और उन्होंने मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है
नेहा जब बिग बॉस के घर में गईं थीं तब इतनी फिट नहीं नजर आईं थीं जितनी अब आ रही हैं, नेहा को पॉपुलरिटी शो ”मे आई कम इन मेडम” से मिली है जो खूब पॉपुलर शो रहा है|
नेहा को मराठी शो ‘भाग्यलक्ष्मी’ में काफी पसंद किया गया था और इस शो से उन्हें खूब चर्चाओं में भी देखा गया था |

ghar se nikalte hi
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नेहा ने ‘कैप्टन हाउस’ में काम किया था और उस वक्त वह सिर्फ 10 साल की थीं |
फिलहाल नेहा का यह अवतार कहर बरपा रहा है और हर कोई उनका यह लुक देखकर अपने होश खो रहा है |
Searches related to ghar se nikalte hi song download
suit suit kardi
high rated gabru
gurdas maan
Motor sharry maan
patola
ghar se nikalte hi